रोज़मेरी Rosemary एक तरह का जड़ी बूटी है। यह पौधा सालो भर पाया जाता है इसलिए इसे सदाबाहर पौधा भी कहा जाता है।यह बहुत ही सुगन्धित पौधा होता है। हिंदी में रोजमेरी को गुलमेहँदी कहा जाता है। इस पौधे में बहुत ही गुणकारी तत्व पाया जाता है। इसके पौधे ,पत्ती , फूल इत्यादि से दवा बनाई जाती है जो कई बीमारी के इलाज में कारगर होती है। यह सिर्फ दवा ही नहीं बल्कि इस्का इस्तेमाल रसोई में भी तरह तरह के खाना बनाने में किआ जाता है। ये बहुत ही सुगन्धित होता है जिससे खाना में फ्लेवर के रूप में इस्तेमाल किआ जाता है। एंटी -एजिंग गुण मौजूद होने के कारण इस्का उपयोग तवचा पे किया जाता है। इसके पत्तो से तेल भी निकला जाता है , और दवा बनाने में उपयोग किया जाता है। इसके पौधे के हर भाग में औषधि गुण पाया जाता है। इसके इस्तेमाल कर कई रोगो को ठीक किया जा सकता है। सरदर्द , गैस , पाचन ,मस्तिष्क विकास . तनाव मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द इत्यादि जैसे बीमारी में काफी लाभदायक है।
आजकल रोजमेरी(Rosemary Water for Hair growth) के बारे में सोशल मीडिया पर बहुत सारे आर्टिकल , वीडियो मिल जायेंगे। टिकटोक पे तो इस्का ट्रेंड ही चल गया है , जिसमे बताया जाता है के रोजमेरी के इस्तेमाल के क्या फायदे हैं और हेयर ग्रोथ में कैसे फायदेमंद हैं, इत्यादि।
रोजमेरी(Rosemary water) के बहुत सारे फायदे है लेकिन इस ब्लॉग में बालों के ग्रोथ में कैसे लाभदायक है उसकी बारे में बताया जायेगा।
रोजमेरी (Rosemary)है, बालों के लिए बेहद फायदेमंद:- रोजमेरी (Rosemary)में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों मैजूद होता है ,जिससे बालों का झड़ना,बालों में डैंड्रफ ,बालों का रुखा होना, बालों का पतला होना इत्यादि समस्याओं का जड़ से समाधान करता है। इसलिए रोज़मरी वाटर (Rosemary Water)का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए अगर अच्छे बाल की ख़ाहिश हो।
रोज़मरी(Rosemary Water) बालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। यह बालों को झड़ने से रोकती है और मज़बूत भी बनती है। अब यह सवाल मन में आता है की आखिर रोज़मरी का इस्तेमाल कैसे किया जाये। रोज़मेरी के पौधो से तेल निकाला जाता है जो बेहद खुशबूदार होती है और फायदेमंद भी। रोज़मरी आयल एक तरह का एसेंशियल आयल है जिसे आप किसी भी तेल के साथ मिला कर लगा सकते है ,जैसे ओलिवा आयल ,कोकोनट आयल। एक स्टडी से यह भी पता चला है की रोज़मरी वाटर (काढ़ा ) भी उतनाही असरदार है बालों के लिए जितना रोज़मरी आयल होता है। मुख्यता ऑयली स्कैल्प (oily scalp)वालों के लिए इसके इस्तेमाल करना सुविधा जनक होगा या फिर जिसे तेल लगाना पसंद नहीं है वो भी इसके इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं। और अपने बाल को घाना और मज़बूत बना सकते हैं। रोज़मरी आयल का इस्तेमाल एक दिन में के कई बार भी किया जा सकता है। यह आपके सुविधा पैर निर्भर करता है।
बालों को घना ,लम्बा ,सिल्की और स्वस्थ बनाने के उयाये.
बालों को झड़ने से रोकने के घरेलु उपाए (Hair fall home remedies.)रोज़मरी वाटर और इसके फायदे : रोज़मरी वाटर (Rosemary Water)बनाना बहुत आसान है इसे घर पे ही मिंटो में बनाया जा सकता है। अगर आपके गार्डन या गमले में रोज़मरी के पौधे हैं तो ५ टहनी या सोता काट ले। अगर रोज़मरी के पौधे नहीं है तो यह बाजार में भी आसानी से मिल जायेगा। रोज़मेरी (Rosemary spring) की टहनी एक बर्तन में रखना है और २ गिलास पानी भी रखना है। पानी के साथ रोज़मरी को बॉईल होने के लिए चूल्हे पे कुछ देर के लिए छोड़ दे। जब पानी का रैंड गाढ़ा हो जाये तब उसे चूल्हे पैर से हटा दे और ठंडा होने के लिए छोड़ दे। ३० मिनट के बाद जब वाटर ठंडा हो जाये तो इसे एक स्प्रे बोतल में अचे से रख ले। हो गया रोज़मरी वाटर(Rosemary Water) तैयार। अब इस्का इस्तेमाल अपने बालों पे कर सकते है। रोज़मरी वाटर को अपने बालों में स्प्रे कर ले और इस फ्रीज में स्टोर कर के रख सकते है। रोज़मरी वाटर का इस्तेमाल दिन में कए बार भी किया जा सकता है।
Email:-prettyandhealthybody@gmail.com
©2021-2023 Pretty and Healthy- Copyright Reserved
अस्वीकरण :- इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उदेश्यों के लिए है। यहाँ पर दी गई जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ सम्बन्धी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परिक्षण और उपचार के लिए हमेशा चिकित्सक की सलाह लेनी चहिये। किसी भी जानकारी या लेख से हुए नुकशान के लिए यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।